बलिया में युवक की 'मौत' का खौफनाक Video वायरल, एसपी ने CO को सौंपी जांच
Ballia News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र अंतर्गत उदहां गांव का बताया जा रहा है। वायरल Video में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पेट के बल जमीन पर गिरा है, जिसे कुछ लोग पकड़े है और ऊपर एक व्यक्ति खड़ा होकर उसे पैर से कुचल रहा है। पेट के बल गिरे युवक की मौत हो चुकी है। वहीं, गांव में ग्रामीणों द्वारा टोने-टोटके को लेकर हत्या की बात दबी जुबां कही जा रही है।
बताया यह भी जा रहा है कि जो युवक जमीन पर है, वह मृतक जीऊत है तथा जो जीऊत के सिर को कुचल रहा है वह उसका चाचा है। घटना करीब एक माह पहले की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस कार्रवाई का कुछ पता नहीं। Video वायरल होने पर एसपी एस.आनंद ने सीओ बांसडीह को मामले की जांच सौंपी है। हालांकि वायरल Video की पुष्टि Purvanchal24 नहीं करता।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments