Road Accident in Ballia : इंसान से पहले मरी इंसानियत

Road Accident in Ballia : इंसान से पहले मरी इंसानियत

Ballia News : मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत छितौनी स्थित नोजा कान्वेंट स्कूल के पास एक ऑटो असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में मनियर उत्तर टोला (वार्ड नंबर 11) निवासी  प्रशांत कुमार सिंह (26) पुत्र भैरव सिंह की मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल वार्ड नंबर 4 निवासी गोलू पासवान (27) पुत्र हृदयानंद पासवान का उपचार चल रहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
 
सोमवार की सुबह मनियर से ऑटो सवारी लेकर बांसडीह जा रहा ऑटो असंतुलित होकर मनियर बलिया मार्ग पर स्थित छितौनी नोजा कान्वेंट स्कूल के पास पलट गया। घटना के बाद ऑटो सवार यात्री एवं ड्राइवर वहां से खिसक गये। वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रशांत कुमार सिंह व गोलू पासवान काफी देर तक सड़क पर छटपटाते रहे। 
 
इस बीच, मनियर से पहुंचे एक ऑटो ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन बीच रास्ते में ही प्रशांत कुमार सिंह की मौत हो गई।वहीं, जिला अस्पताल से गोलू को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो को कब्जे में ले लिया है। 
 
रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments