बम-बम हुई भृगु नगरी, गाजे-बाजे संग निकली शिव बारात

बम-बम हुई भृगु नगरी, गाजे-बाजे संग निकली शिव बारात

बलिया(ब्यूरो)। महाशिवरात्रि के दिन यानि सोमवार को भृगु नगरी बम-बम करती दिखी। शहर समेत ग्रामीण अंचलों में सुबह से शिवालयों में शिवभक्तों का रेला उमड़ा रहा। सभी में देवाधिदेव के अभिषेक की होड़ रही। इसके अलावा शिवभक्त हर-हर महादेव एवं बम-बम भोले का उद्घोष करते नजर आये। शहर स्थित बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में शिव भक्तों का तांता अल सुबह तीन बजे से लगना प्रारम्भ हो गया और मंदिर का कपाट खुलते ही हर-हर महादेव के उद्घोष के सााथ बाबा बालेश्वर का अभिषेेक एवं पूजा पाठ का दौर शुरू हो गया, जो दिन भर बदस्तूर रहा। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन बड़ी तादाद में फोर्स की तैनाती कर रखी थी, जिनमें महिला पुलिस, पीएसी के अलावा होमगार्ड के जवानों को भी लगाया गया था। सीओ सी0टी0 एवं शहर कोतवाल समेत पुलिस के आला अधिकारी समय-समय पर चक्रमण करते दिखे। मंदिर प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी डब्लू ने बताया कि शिव भक्तों की सुरक्षा की खातिर महिलाओं व पुरूषों के अलग-अलग कतारे बनायी गयी थी। बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंध कमेटी के सदस्य भी दिन भर मुस्तैदी के साथ जुटे रहे। इसके उपरांत दिन में करीब तीन बजे से बाबा बालेश्वर नाथ की गाजे-बाजे संग शिव बारात निकली। जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में आकर सम्पन्न हुई। बारात के दौरान भगवान भोले नाथ के परिवार से सम्बंधित झांकिया आकर्षण का केन्द्र रही। बारात में चल रहे लोग अबीर-गुलाल उड़ाकर माहौल को और भक्तिमय बना रहे थे। शिव बारात में शामिल बारातियों के लिए नगर के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाये गये थे, जहां फलाहार, ठडंई और भोजन की भी व्यवस्था थी। शिव बारात की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी और बारात के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी चल रहे थे। महाशिवरात्रि: शिव भक्तों ने निकाली कांवर पैदल यात्रा रसड़ा। जनपद मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर रसड़ा तहसील क्षेत्र के तमसा नदी से जल भरकर लखनेश्वर डीह किला पहुंचे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व युवा श्र(ालु हर वर्ष की भांति पांचवें वर्ष रसड़ा नगर के गुदरी बाजार 54 फीट की शिव कांवर लेकर शिव भक्त संजय फक्कड़, मन्नू सोनी डाक बम, डब्लू जी, राहुल, मुन्न जी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं युवा श्र(ालु पद यात्रा करते हुए लखनेश्वर डीह किला पहुंचे जहां तमसा नदी से जलभरकर रसड़ा शिवम् गली शिव मन्दिर ,अमली बाबा शिव मन्दिर, रेलवे स्टेशन शिव मन्दिर , पानी टंकी शिव मन्दिर, उत्तर पट्टी शिव मन्दिर, आदि के दर्जनों मंदिरों पर पूजन-अर्चन करते हुए जिला मुख्यालय बलिया 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए शाम को बलिया के बालेश्वर मंदिर पहुंच कर बोलमम के जयकारों के साथ जलाभिषेक कर राष्ट्र के खुशाहाली एवं लोक मंगल की कामना की । सुरक्षा व्यवस्था की मद्देनजर जलूस में काफी मात्रा में पुलिस के जवान तैनात रहे वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा स्वय प्यारे चौराहा पर डटे रहे वहीं चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, एस एस आई धर्मेन्द्र कुमार सिंह लगें रहे। महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा भक्तों का रेला सुखपुरा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सोमवार को कस्बा व आसपास के ग्रामीण इलाकों में स्थित शिव मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ सुबह से दोपहर बाद तक लगी रही। कस्बे में स्थित बुढ़वा शिवजी मंदिर पर भजन कीर्तन का कार्य विगत कई दिनों से चल रहा था जो आज पावन पर्व पर समाप्त हुआ।इस अवसर पर बुढ़वा शिव मंदिर से भगवान शिव की बारात निकाली गई जो कस्बे के विभिन्न मार्गो से होकर संत यतीनाथ मंदिर पर आकर समाप्त हुई। वारात में विभिन्न देवी-देवताओं के प्रतीक बने बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे। लोगों ने इन प्रतीकों को श्र(ा पूर्वक नमन किया।विष्णु, राधा कृष्ण, माता जानकी, श्रीराम, हनुमान आदि का प्रतीक बने बच्चे लाग विमानों पर बहुत ही मोहक लग रहे थे।जुलूस के समापन के बाद देर रात भगवान शिव और पार्वती के विवाह का आयोजन भी है। बारात की सफलता में प्रमोद कुमार गुप्त, बालाजी गुप्ता, संतोष, प्रेमचंद, उतिम चंद्र का विशेष योगदान था। बुढ़वा शिव मंदिर की आकर्षक सजावट की गयी थी। मंदिर पर भक्तों के सुविधा की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी।मंदिर के आस-पास मेले जैसा दृश्य था। बच्चे बड़े सभी खरीदारी में व्यस्त रहें।बच्चे जहां खिलौना खरीदने में तो बड़े भगवान शिव को अर्पण करने वाले फल आदि की खरीदारी कर रहे थे।क्षेत्र के करनई, महावीरगंज स्थित शिव मंदिरों पर भी भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। पट खुलते ही भक्तों ने महापालेश्वर महादेव का किया अभिषेक सहतवार। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सहतवार नगरपंचायत स्थित महापालेश्वर नाथ मन्दिर को फूल मालाओं से सजाया गया था। मन्दिर के पुजारी उमाशंकर दुबे द्वारा मन्दिर के पट खोलते ही महिला, पुरुष, बच्चे सुबह 4.30 बजे से ही मन्दिर पर पहुँच कर फुल मालाओ गंगाजल से महापालेश्वर नाथ का जलाभिषेक शुरु कर दिया। यह क्रम दिन में 2 बजे तक चलता रहा। जिसमें नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोगों ने पुजा पाठ की । समूची नगर पंचायत हर हर महादेव बम बम भोले शंकर के नारों से गुँजायमान हो रहा था। कही कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन बराबर चक्रमण कर रही थी। दो बजे मन्दिर के पट बन्द होने के बाद शिव बारात ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ निकाली गयी। शिव बारात में बच्चों द्वारा निकाली गयी, अद्भुत झांकियाँ चर्चा की विषय रही। शिव बारात पंचमन्दिर से निकलकर पुलिस चौकी, दुर्गा मन्दिर , दक्षिण टोला होते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष के घर के पास पहुँची । जहाँ महिलाओं ने मांगलिक गीत गाया। वही नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने भोलेनाथ को परीछावन कर बरातियों को जलपान कराया। उसके बाद शिव बारात पूर्वी कुंआ होते हुए शाम को पंचमन्दिर पर पहुँचा। जहाँ लड़की पक्ष के तरफ से सरिता सिंह के परिवार के लोग व बर पक्ष के तरफ से मन्दिर कमेटी के लोगों ने रस्म अदायगी की। शोकहरण महादेव के आंगन में दिन भर बजते रहे घंटा घड़ियाल बेरुआरबारी। क्षेत्र के प्रसि( मंदिर बाबा शोक हरण नाथ असेगा, सूर्य देवता मंदिर कैथवली, बाबा अवनिनाथ शिव मंदिरों सहित हनुमान धाम सूर्यपुरा व क्षेत्र के सभी गांवो में स्थित शिववालयो में महाशिवरात्रि के दिन सुबह चार बजे से ही जहा शिव भक्तों की लंबी लाइने लग गयी वही घण्टा घड़ियालों व हर हर महादेव की गूंज से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। सबसे बड़ी लाइन बाबा शोक हरण नाथ असेगा के प्रांगण में सुबह 4 बजे से ही डेढ़ किलोमीटर तक देर साय तक लगी रही । भगवान शिव को जलाभिषेक करने के बाद असेगा में एक माह तक चलने वाला मेला भी पहले दिन अपने पूरे शबाब पर रहा सौंदर्य प्रशाधन,चरखी, खिलौने, मिठाई की दुकानों पर काफी बिक्री व भीड़ रही वही लगन के चलते टीन के बक्से, लकड़ी व स्टील के पलंग आदि की दुकानों पर भी लोगो की भीड़ रही। भीड़ को देखते हुए पूरे दिन पुलिस प्रशासन व मंदिर कमेटी के लोगों ने शिव भक्तों का बड़ा ही सहयोग किया। हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजती रहे शिवालय चिलकहर। महाशिवरात्रि का पर्व हो और दिन सोमवार तो शिवभक्तों को रोकना नामुमकिन हो जाता है। कुछ इसी तरह का माहौल महाशिवरात्रि पर क्षेत्र में बना हुआ था। जिसको नियंत्रित करने के लिये गड़वार पुलिस के दरोगा रामगोपाल त्यागी व बीपी ज्ञानस्थली के स्काऊट छात्रों को काफी मशक्कत प्रसि( शिव मंदिर तिलेश्वर नाथ धाम पर उठानी पड़ी, जिसकी हर कोई सराहना करता दिखा। क्षेत्र के शिव मंदिरों समेत समूचा इलाका हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो रहा था तो महिलाओ की गीत गाती टोलियां गांवों से निकलकर शिव मंदिरों तक पहुंच रही थी। मटिही, गोपालपुर, चिलकहर, संवरा, सलेमपुर ताखा सहित हर गांवों मे स्थित मंदिरों पूजन करने वालों लोगों की भीड़ रही। वहीं प्रसि( धाम बाबा तिलेश्वरनाथ कुकुरहां पर शिव भक्तों का जलाभिषेक करने का तांता लगा रहा। सुबह चार बजे से ही गंगा जल लेकर आये युवकों ने जलाभिषेक किया तदुपरांत महिलायें व पुरूष कतारब( होकर जलाभिषेक किया। जैसे जैसे दिन चढ़ता गया, भीड़ बढ़ती गयी। वहीं बीपी ज्ञान स्थली असनवार के स्काउट गाईड छात्रों द्वारा दर्शनार्थियों का सहयोग किया जा रहा था। ताखा पुलिस रामगोपाल त्यागी मय फोर्स लगे रहे, वहीं मंदिर परिसर मे एक दिवसिय मेला भी लगा, जिसमें लोगों ने जरूरत के सामानों की खरीददारी की तो समाजसेवी लल्लन तिवारी अपने सहयोगियों संग सुबह से ही मिष्ठान व फल का वितरण करते रहे। सबसे ज्यादे सराहे जा रहे थे। बीपी ज्ञानस्थली, असनवार के स्काऊट छात्र जो दर्शनार्थियो का सहयोग करते उन्हें कतारब( कर रहे थे। पूर्व विधायक सनातन पान्डेय भी परिजनों संग बाबा तिलेश्वरनाथ धाम पर पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया। शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब मनियर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आस्था से जुड़े भक्तों का जमावड़ा सोमवार के दीन भर लगा रहा। सुबह से ही दिन भर शिव मन्दिरों पर शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया जिससे मन्दिर जयकारों से गूंजता रहा दिन भर मन्दिरों में लगे घंटे बजते रहे । साथ ही बम बम भोले के जयकारों से मन्दिर गूंजता रहा क्षेत्र के चानदूपाकड स्थित बाकेश्वर नाथ, बिशेश्वर नाथ, पहाड़ी रोड़ के बऊरहवा शिव उतर टोला के नाथ बाबा के मठिया व बस स्टैंड स्थित ममलेश्वर महादेव मंदिर सहित आदि शिव मन्दिरों पर सुबह से ही सबसे अधिक महिलाओं सहित कुंवारी कन्याओं ने बेलपत्र, बेर, भाँग, धतूर, गुड, दूध व गंगाजल के साथ जलाभिषेक के साथ फल मुल का चढ़ावा चढ़ाया ।कारण कि शिव की पूजा के लिए सोमवार व शुक्रवार के दिन कुछ खास दीनो में माना जाता है सोमवार के दिन महाशिवरात्रि पडने के कारण हर मन्दिरों भीड़ अधिक देखी गयी।मन्दिरों में महिलाओं ने शिव विवाह सहित अनेक मांगलिक गीत भी गायी शिव को परिक्षा भी । जगह जगह शिव बरात कि झांकियां भी निकाली गयी। कोई भी अप्रिय घटना न घटे इसके लिए प्रशासन भी सतर्क रही। हर मन्दिरों पर भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही। देवाधिदेव की पूजा को उमड़े लोग बिल्थरारोड। महाशिवरात्रि के महापर्व पर सोमवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में विभिन्न शिव मन्दिरो में देवाधिदेव भगवान शंकर के पूजन अर्चन की धूम रही। मन्दिरो में बज रहे घण्टा घड़ियाल और भोले शंकर के जयकारे से पूरा आसमान गुंजयमान हो उठा। सोमवार के भोर से ही नगर के मानस मन्दिर रेलवे चौराहा, शिव मंदिर बस स्टेशन सहित नगर के अन्य मन्दिरो और ग्रामीण क्षेत्र के अलावा अन्य ग्रामीण अंचलों के शिव मन्दिरो में श्र(ालुओं की भारी भीड़ पूजन अर्चन करने के लिए उमड़ पड़ी। भगवान शिव के दर्शन और पूजन के लिए श्र(ालु महिलाये और पुरुष लम्बी कतार में खड़े रहे। श्र(ालु ब्रति लडकिया, महिलाओ के साथ साथ पुरुषों ने भोले शंकर को बेलपत्र, बेर, धतूर और भांग ,ईख आदि चढ़ाकर पूजन अर्चन कर मनोवांच्छित फल प्राप्ति की कामना की। इस मौके पर नगर के सभी मंदिरों को सजाया गया था खासतौर में बस स्टेशन बिल्थरा रोड के शिव मंदिर पर काफी भीड़ देखने को मिली। . शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्र(ालुओं का लगा रहा तांता रेवती। महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरो मंे ंसुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्र(ालुओं का दिन भर तांता लगा रहा। बड़ी बाजार शिवाला, मठिया बाजार स्थित चंद्र मौली महादेव, उत्तर टोला बुढवा शिव मंदिर, दह तीरे महादेव स्थान पर शिव भक्तों की काफी भीड़ रही। केसरवानी वैश्य समाज के अशोक केशरी, पप्पू, राम जी, श्रीराम, टिक्कू केशरी आदि के सौजन्य से आयोजित भंडारा में सैकड़ो लोगों ने भोजन व प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र के तिलापुर, दल छपरा, देवपुर मठिया, भोपालपुर, गायघाट, चौबेछपरा छेड़ी, मूनछपरा, त्रिकालपुर, झरकटहा स्थित शिव मंदिरों में श्र(ालुओं का शैलाब उमड़ पड़ा। निकली चंद्रमौली महादेव की बारात रेवती। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव भक्त कमेटी मठिया बाजार के तत्वावधान में चंद्रमौली महादेव मंदिर से गाजा बाजा के साथ आकर्षक शिव बारात निकाली गई जो बड़ी बाजार, थाना, बस स्टैंड, दखिन टोला, बीचलागढ, उत्तर टोला, दुर्गा स्थान, बीजगोदाम के रास्ते निर्धारित स्थान पर पहुंचा। शिव बारात में विभिन्न देवी देवताओं की झांकी सजी हुई थी। बारात में शामिल शिव भक्त हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर आयोजक पिन्टू केशरी, संतोष गुप्ता, मुन्ना केशरी, आलोक केशरी, अखिलेश, पारस केशरी, रणजीत, इन्दर केशरी आदि की सहभागिता रही।शान्ति व्यवस्था के लिये थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,एस आई सदानंद यादव पुलिस फोर्स के साथ चक्रमक करते हैं। शिव बारात में निकली मनोहर झांकियां, झूमे लोग हल्दी । महा शिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार के दिन हल्दी मालदह टोला स्थित पुरातन शिव मंदिर से शिव बारात निकाली गयी ।शिव बारात में एक से एक धार्मिक व देश भक्ति झाकिया संघ के युवाओं द्वारा निकली गयी ।सजी झांकियो में बैल गाड़ी पर विराजमान शिव पार्वती तथा भारत माता के भेषभूषा में युवक आकर्षण का केंद्र बने रहे ।बारात में हाथी, घोडे, ऊँट,पुरुष, महिलाये, युवक, युवतिया,बच्चे, सहित क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति उलेखनीय रही । बारात हल्दी, सुल्तानपुर, नंदपुर, आदि क्षेत्रों का चक्रमण करते हुए मंदिर पर आकर समाप्त हुई ।बारात में इतनी भीड़ थी की बलिया बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गयी।लेकिन थानाध्यक्ष की सूझबूझ से आवागमन तुरन्त बहाल कर दिया गया। इसी क्रम में पुरास, सीताकुण्ड तथा मुड़ाडीह स्थित मुंडेश्वर महादेव के मंदिर से शिव बारात की झांकी मनराखन बाबा, गायघाट कुँआ नंबर एक ,देवी तर बाजार होते हुए वापस आयी। वही स्थानीय पुलिस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए चक्रमण करती रही। रिपोट-अजीत ओझा, पिन्टू सिंह, डाक्टर विनय कुमार सिंह, श्रीकांत चौबे, प्रमोद कुमार वर्मा, संजय पांडेय, राममिलन तिवारी, नीलेश दीपू, अनिल केसरी, अतिश उपाध्याय

Post Comments

Comments

Latest News

छठ पूजा पर बलिया, गाजीपुर समेत इन स्टेशनों पर रेलवे का विशेष फोकस, बरते सावधानी छठ पूजा पर बलिया, गाजीपुर समेत इन स्टेशनों पर रेलवे का विशेष फोकस, बरते सावधानी
वाराणसी : वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव  ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को दीपावली एवं...
मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मना एकता, सद्भावना एवं प्रकाश का पर्व दीपावली
बलिया : Accident में भाई-बहन समेत चार गंभीर, संगीन आरोप में गुजरात का युवक गिरफ्तार
बलिया के तीन उप निरीक्षकों का बढ़ा कद, बनें निरीक्षक
50 रुपये के लिए लेडी इंस्पेक्टर के 100 नखरे, फिर 'जंग-ए-चालान’, पढ़ें राजस्थान-हरियाणा रोडवेज विवाद की पूरी कहानी
यूपी में दीपावली पर घोषित हुआ एक और सार्वजनिक अवकाश
बलिया बीएसए ने शिक्षक-कर्मचारी, शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोईयों को कुछ यूं दी दीपावली की बधाई, बोले...