ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई सैकड़ों की जान

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई सैकड़ों की जान



# बेपटरी हुई सूरत छपरा एक्सप्रेस, आधा दर्जन जख्मी

छपरा । विवार की सुबह ताप्ती गंगा छपरा-सूरत एक्सप्रेस छपरा-बलिया रेलखंड के गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के ठीक पहले पटरी से नीचे उतर गयी. ट्रेन छपरा जंक्शन से 9:00 बजकर 17 मिनट के आसपास खुली थी. 9 किलोमीटर आगे जाने के बाद गौतम स्थान रेलवे स्टेशन से ठीक पहले ट्रेन की 13 बोगियां पटरियों से नीचे उतर गयीं.

बताया जा रहा है कि ट्रेन अपने पूरे रफ्तार में थी. गौतम स्थान रेलवे से ठीक पहले ढाला के समीप अचानक झटका लगा उसके बाद कुछ दूर आगे जाकर ट्रेन की 13 बोगियां पटरी से नीचे उतर गयीं. घटना में आधा दर्जन लोग मामूली रूप से घायल बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान छपरा एसडीओ, डीएसपी व रेल पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया.

यात्रियों को ट्रेन से उतारकर सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया. इसके अलावा अन्य यात्रियों के लिए बस का इंतजाम कर वापस छपरा जंक्शन भेजा गया. रेल हादसे के बाद छपरा-बलिया रेल खंड पर आवागमन बाधित हो गया है. पटरियों को ठीक करने का काम चल रहा है.

ड्राइवर की सूझबूझ से सैकड़ों लोगों की जान बचायी जा सकी. इस दौरान घटनास्थल पर रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के साथ रिविलगंज पीएससी के डॉक्टर भी पहुंच गये. यात्रियों ने बताया कि अचानक तेज झटका लगा और ट्रेन की स्पीड बढ़ गयी. ड्राइवर ने सूझबूझ से ट्रेन रोका. रेल प्रशासन इस घटना की जांच में जुट गया है।

Post Comments

Comments

Latest News

IN PHOTO : लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से अब तक 8 लोगों की मौत, कई घायल IN PHOTO : लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से अब तक 8 लोगों की मौत, कई घायल
लखनऊ : लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिल्डिंग ढह गई। सूचना मिलते ही पुलिस...
8 सितम्बर 2024 : आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया : आलोक सिंह मोनू बने सदस्यता अभियान के जिला संयोजक
बलिया पुलिस पर हमला करने वाले पति-पत्नी समेत सात अभियुक्त गिरफ्तार
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज