बलिया में गंगा भक्तों ने धूमधाम से मनाई निषाद राज जयंती

बलिया में गंगा भक्तों ने धूमधाम से मनाई निषाद राज जयंती

बलिया : गंगा नदी के माल्देपुर घाट पर निषाद राज जयंती गंगा समग्र गोरक्ष प्रांत के सदस्यों एवं गंगा सेवकों के संयोजकत्व में अत्यन्त धूम-धाम से मनाई गयी। गंगा समग्र के सभी सदस्यों एवं गंगा सेवकों द्वारा स्नान के बाद पूजन-अर्चन कर गंगा आरती की गयी। इस दौरान सभी गंगा सेवकों द्वारा मां गंगा गीत एवं गंगा आरती का गायन भी किया गया। गंगा पूजन का कार्य पंडित मदन मिश्र के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इस दौरान गंगा समग्र गोरक्ष प्रांत के प्रांतीय शैक्षिक आयाम प्रमुख डाॅ. गणेश कुमार पाठक द्वारा मां गंगा एवं सनातन संस्कृति के महत्व पर विचार-विमर्श किया गया। सभी सेवकों द्वारा मां गंगा की धारा को अविरल एवं सतत प्रवाही तथा प्रदूषण मुक्त बनाए हेतु संकल्प भी लिया गया। स्नान से पूर्व गंगा सेवकों द्वारा गंगा घाट की सफाई भी की गयी।


मां गंगा की पूजा-अर्चना एवं आरती के पश्चात धूमधाम से निषाद राज की जयंती मनाई गयी। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान माल्देपुर घाट के दो प्रमुख केवटों भरदूल मल्लाह एवं जवाहर मल्लाह को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में गंगा समग्र गोरक्ष प्रांत के प्रांत कोष प्रमुख राजेश्वर गिरि, बलिया जिला संयोजक धनन्जय उपाध्याय, मदन मिश्र,ओम प्रकाश उपाध्याय, जय कृष्ण चौबे,ओम प्रकाश तिवारी, तेज नारायण मिश्र, शारदा नन्द चौबे, गणेश मिश्र, विक्रमा यादव, विजय शंकर मिश्र, हरेन्द्रनाथ सिंह, छठ्ठू यादव, मिठाई लाल, तारबाबू, योगिन्दर गिरि आदि गंगा सेवक उपस्थित रह कर निषाद राज जयंती महोत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

Post Comments

Comments

Latest News