बलिया में TSCT का विस्तार : बेरुआरबारी में अरुण सिंह और पंदह में अरुण कांत को मिली जिम्मेदारी




बलिया : टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) की जिला कार्यकारिणी ने शिक्षक हित में किए जा रहे कार्यों के व्यवस्थित संचालन और शिक्षकों को तकनीकी सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से बेरूआरबारी व पन्दह ब्लाक ब्लॉक इकाइयों का गठन किया है। जिला संयोजक सतीश सिंह ने बताया कि बेरुआरबारी ब्लाक में अरुण सिंह को ब्लाक संयोजक, अमरेश कुमार को ब्लाक प्रवक्ता के अलावा अभयजीत कुमार सिंह, सीमा वर्मा व संदीप सिंह को ब्लाक सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी प्रकार पंदह ब्लाक में अरूण कान्त को ब्लाक संयोजक व शक्तिवेश सिंह को ब्लाक प्रवक्ता बनाया गया है। साथ ही घनश्याम यादव व आनन्द कुमार पाठक ब्लाक सह संयोजक मनोनीत किये गए हैं। जिला प्रवक्ता चन्द्रशेखर पासवान ने उम्मीद जतायी कि दोनों ब्लाकों के पदाधिकारी टीएससीटी की योजनाओं को शिक्षकों व कर्मचारियों तक पहुंचाएंगे और उनकी सहायता करेंगे।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला संरक्षक प्रभाकर तिवारी, मंडल पासवर्ड रीसेट प्रभारी संजय कन्नौजिया, जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, आईटी सेल प्रभारी सन्नी सिंह, जिला सह संयोजक संजीव मौर्य, अंजनी मिश्र, राजेश जायसवाल, सुनील कुमार, सीताराम पांडे, राजेश प्रसाद, लालजी यादव, अब्दुल अंसारी, श्रीमती कंचन सिंह, विजय राय, दिनेश वर्मा व चन्द्रमा सिंह चौहान ने बधाई दी है।


Comments