बलिया : वार्षिकोत्सव पर प्रधान ने किया प्राथमिक विद्यालय को स्मार्ट बनाने का ऐलान




Ballia News : प्राथमिक विद्यालय गरया में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव समारोह में प्रधान बेलहरी भूपेश सिंह ने कहा कि इस विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था बहुत ही अच्छी है। यहां के समस्त शिक्षक काफी मनोयोग से शिक्षण कार्य करते रहते हैं। प्रधान ने ऐलान किया कि यहां के बच्चों के भविष्य के लिए अगले माह विद्यालय में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था करूंगा, जिससे कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकें।
खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार ने कहा कि यह विद्यालय विकास खंड बेलहरी का एक ऐसा विद्यालय है, जिसमें संसाधनों एवं शिक्षण विधियां का प्रयोग करते हुए यहां के शिक्षक शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते हैं। प्राथमिक शिक्षा संघ बेलहरी के अध्यक्ष शशिकांत ओझा ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मंत्री संतोष सिंह, श्रीमती आशा देवी, जयप्रकाश, प्रकाश तिवारी, जितेंद्र कुमार, सुमित कुमार, संजीव शुक्ला, संजीव राय आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रीमा देवी, सुश्री प्रिया सिंह एवं कुंवर सुरेश सिंह का योगदान काफी सराहनीय रह। अतिथियों के प्रति प्रधानाध्यापक डॉक्टर निर्मला गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी हमारे विद्यालय पर उपस्थित होकर विद्यालय परिवार का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृज किशोर पाठक व संचालन ज्ञानेश्वर नाथ श्रीवास्तव ने किया।


Comments