चेयरमैन की मनमानी के विरोध में सभासदों ने खोला मोर्चा
On
बलिया। एक बार फिर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार और सभासदों के वर्चस्व को लेकर जंग छिड़ती नजर आ रही है। दूसरे शब्दों में यह कहें कि नगर पालिका में अरसे से बोतल में बंद विवादों का ‘जिन्न’ फिर बाहर आ गयाा है तो कोई अतिशोयक्ति नहीं होगी। इस बार सभासदों ने चेयरमैन के खिलाफ सीधा मोर्चा खोलते हुए डीएम समेत प्रदेश सरकार के आला अधिकारियों व विभागीय मंत्री को शिकायती पत्र देकर त्वरित कारवाई की मांग की है। सभासदों के इस रूख से चेयरमैन के खेमें में हड़कंप मचा है। बता दे कि शुक्रवार यानि सात जून को नगर पालिका परिषद के बोर्ड की बैठक तकरीबन आठ माह बाद प्रस्तावित की। जिसे बगैर किसी कारण के चेयरमैन अजय कुमार द्वारा निरस्त कर दिया गया। सभासदों का आरोप है कि जब उनके द्वारा निरस्तीकरण का कारण जानना चाहा गया तो चेयरमैन एवं उसके गुर्गो द्वारा सभासदों संग दुर्व्यवहार भी किया गया। शिकायती पत्र देने वाले नपा के सभासदों का तर्क है कि प्रत्येक तीन माह के बाद नपा बोर्ड की बैठक होती है और उसके नगर के विकास से सम्बंधित प्रस्ताव पारित किये जाते है, लेकिन जब से चेयरमैन की कुर्सी पर अजय कुमार काबिज हुए है तब से मनमाने तरीके से बोर्ड की बैठक बुलाते है अथवा नहीं बुलाते है। यही कारण है कि बीते आठ माह के दौरान बोर्ड की एक भी बैठक आयोजित नहीं हुई है। डीएम को शिकायती पत्र देने वाले सभासदों में मुख्य रूप से उमेश कुमार, मोहिनी शाह, संगीता देवी, संजय यादव, संतोष सिंह, अमित दूबे, रंजना देवी, ददन यादव, शमशाद कुरैशी, पम्मी सिंह, सुमित मिश्रा गोलू, मधुलिका गुप्ता, रामचन्द्र वर्मा, विकास पाण्डेय, लाला, झींगन, बबीता देवी, हरिशंकर राय, एसके सिंह, आदि शामिल रहे।
By-Ajit Ojha
By-Ajit Ojha
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
छठ पूजा पर बलिया, गाजीपुर समेत इन स्टेशनों पर रेलवे का विशेष फोकस, बरते सावधानी
30 Oct 2024 23:30:37
वाराणसी : वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को दीपावली एवं...
Comments