शिक्षक ने छुट्टी के लिए जिंदा छात्र को ‘मार डाला', सच जानकर भन्ना उठेगा आपका दिमाग

शिक्षक ने छुट्टी के लिए जिंदा छात्र को ‘मार डाला', सच जानकर भन्ना उठेगा आपका दिमाग

MP News : मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने स्कूल से छुट्टी लेने के लिए अनोखा बहाना बनाया। वह भी ऐसा बहाना, जिसे जानकर आपका दिमाग भन्ना उठेगा। आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि ऐसा कोई कैसे कर सकता है ? शिक्षक ने न सिर्फ स्कूल के तीसरी कक्षा के एक छात्र को मृत बताया, बल्कि उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के नाम पर छुट्टी भी ले ली। यही नहीं, शिक्षक ने स्कूल रजिस्टर में भी यही बहाना दर्ज कर दिया।

शिक्षक के इस कृत्य की जानकारी छात्र के परिजनों को हुई तो वे थाने पहुंच गए। उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर ने इस मामले का संज्ञान लिया और शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया। यह पूरा मामला नव निर्मित मऊगंज जिले के नईगढ़ी का है। नईगढ़ी के शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय चिगिर का टोला में पदस्थ शिक्षक हीरालाल पटेल ने 27 नवंबर को स्कूल के रजिस्टर में एक जानकारी दर्ज की।

छुट्टी के लिए शिक्षक ने बोला सफेद झूठ
मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी स्थित चिगिर टोला का है। यहां के रहने वाले रामसरोज कोरी का बेटा जितेंद्र कोरी शासकीय नवीन प्राइमरी स्कूल में कक्षा 3 का छात्र है। बीते दिन सोशल मीडिया में हैरान कर देने वाली एक पोस्ट वायरल हुई, जिसके बाद किसी दूसरे शिक्षक ने वायरल हुए पोस्ट की जानकारी छात्र के पिता से ली। पिता ने तत्काल पोस्ट को अपने मोबाइल पर मंगवा कर पढ़ा तो कुछ देर के लिए वह सन्न रहा गया।

यह भी पढ़े 11 दिसम्बर को बदले रूट से जायेगी बलिया से चलने वाली यह ट्रेन

शासकीय नवीन विद्यालय में पदस्थ शिक्षक हीरालाल पटेल ने 27 नवम्बर को स्कूल के रजिस्टर में एक जानकारी दर्ज की थी, रजिस्टर में लिखा था, 'मैं हीरालाल पटेल प्राथमिक शिक्षक एक बजे जितेंद्र कोरी सन ऑफ राम सरोज कोरी का देहांत हो जाने के कारण दाह संस्कार में जा रहा हुं। मृत जितेंद्र कोरी मेरे विद्यालय में कक्षा 3 का नियमित छात्र है।' शिक्षक के बहाने की परिजनों को खबर हुई तो, उनके होश उड़ गए। क्योंकि उनका बेटा जिंदा और अच्छा-खासा था। उसे कुछ नहीं हुआ था। फिर क्या था परिजन शिक्षक को उसकी हरकत के लिए सजा दिलाने थाने पहुंच गए।

यह भी पढ़े 08 दिसम्बर से निरस्त रहेगी तीन दर्जन ट्रेनें, बलिया, मऊ और बनारस से चलने वाली कई गाड़ियां शामिल

शिक्षक को कर दिया सस्पेंड
नईगढ़ी थाने में छात्र के पिता ने शिक्षक के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया और कार्यवाही की मांग की है। वहीं कलेक्टर ने मामले के संज्ञान में आने के बाद तत्काल शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने बाकी शिक्षकों को बच्चों की नियमित पढ़ाई और स्कूल खोलने की अपील करते हुए गलत एक्टिविटी से दूर रहने की बात कही। 

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने