बलिया में भीषण Road Accident : कार की टक्कर से भाई-बहन की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
बांसडीह, बलिया। बांसडीह-बेरूआरबारी मार्ग पर स्थित बनरबगिया मोड़ पर तेज रफ्तार बैगनार कार की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव निवासी विजय शंकर का पुत्र आदित्य उर्फ गणेश (19) अपनी बहन खुशबू (27) को बेरूआरबारी की ओर से बाइक पर लेकर अपने गांव मैरीटार जा रहा था। बनरबगिया मोड़ पर मैरीटार की ओर से आ रही एक बैगनार सफेद रंग की तेज रफ्तार कार ने आदित्य की बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि आदित्य और उसकी बहन खुश्बू गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बांसडीह पीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल खुश्बू को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल में खुश्बू भी दम तोड़ दी। उधर, घटना के बाद कार चालक गाड़ी लेकर बेरूआरबारी की ओर फरार हो गया। कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने भाई-बहन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विजय कुमार गुप्ता
Comments