Purvanchal24 RSS Feed Generator District Election Officer gave these instructions in a meeting with nodal officers - Purvanchal24 https://www.purvanchal24.com/tag/7284/rss District Election Officer gave these instructions in a meeting with nodal officers RSS Feed बलिया : नोडल अधिकारियों के साथ बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये यह निर्देश बलिया : भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से  जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। समस्त नोडल अधिकारियों से कहा सभी नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप ही अपने से संबंधित प्रकोष्ठ के कार्यों की कार्य योजना निर्धारित समय के अनुसार तैयार करते हुए उसे अंतिम रूप प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की
...]]>
बलिया : भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से  जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। समस्त नोडल अधिकारियों से कहा सभी नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप ही अपने से संबंधित प्रकोष्ठ के कार्यों की कार्य योजना निर्धारित समय के अनुसार तैयार करते हुए उसे अंतिम रूप प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता/शिथिलता को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा।
 
सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे, ताकि जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी चुनाव के दौरान प्राप्त होने वाले निर्देशों का शत शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मैनपावर मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट , मतदान एवं मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण, एम.सी.एम.सी., निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, स्वीप, कंट्रोल रूम, ईवीएम एवं वीवीपैट मैनेजमेंट, मीडिया एवं सोशल मीडिया, मतदेय स्थलों पर विवरण का अंकन/मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टी की व्यवस्था, वीडियोग्राफी, पोस्टल बैलेट, बैलेट पेपर प्रिन्टिग,मतपत्र व्यवस्था संबंधी कार्य,वेबकास्टिंग, कम्युनिकेशन प्लान, सीसीटीवी कैमरा,रूट चार्ट,निर्वाचन सामग्री, एपिक, प्रेक्षक व्यवस्था, माइक्रो आब्जर्वर, पोलिंग बूथ, रैंडमाइजेशन आदि का प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में नोडल अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप समय रहते 20 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, एडीएम डीपी सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, जिविनि रमेश सिंह, बीएसए मनीष सिंह, डीएस‌ओ रामजतन यादव, प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
]]>
https://www.purvanchal24.com/uttar-pradesh/ballia/district-election-officer-gave-these-instructions-in-the-meeting-with/article-18827 https://www.purvanchal24.com/uttar-pradesh/ballia/district-election-officer-gave-these-instructions-in-the-meeting-with/article-18827 Tue, 02 Apr 2024 18:18:06 +0530
This XML file does not appear to have any style information associated with it. The document tree is shown below.
<rss xmlns:content="http://purl.org/rss/1.0/modules/content/" xmlns:atom="http://www.w3.org/2005/Atom" version="2.0">
<channel>
<atom:link href="https://www.purvanchal24.com/district-election-officer-gave-these-instructions-in-a-meeting-with-nodal-officers/tag-7284" rel="self" type="application/rss+xml"/>
<generator>Purvanchal24 RSS Feed Generator</generator>
<title>District Election Officer gave these instructions in a meeting with nodal officers - Purvanchal24</title>
<link>https://www.purvanchal24.com/tag/7284/rss</link>
<description>District Election Officer gave these instructions in a meeting with nodal officers RSS Feed</description>
<item>
<title>बलिया : नोडल अधिकारियों के साथ बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये यह निर्देश</title>
<description>
<![CDATA[ <div style="text-align:justify;"><strong>बलिया : </strong>भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से  जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। समस्त नोडल अधिकारियों से कहा सभी नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप ही अपने से संबंधित प्रकोष्ठ के कार्यों की कार्य योजना निर्धारित समय के अनुसार तैयार करते हुए उसे अंतिम रूप प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की</div>... ]]>
</description>
<content:encoded>
<![CDATA[ <a href="https://www.purvanchal24.com/uttar-pradesh/ballia/district-election-officer-gave-these-instructions-in-the-meeting-with/article-18827"><img src="https://www.purvanchal24.com/media/400/2024-04/img-20240402-wa0058.jpg" alt=""></a><br /><div style="text-align:justify;"><strong>बलिया : </strong>भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से  जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। समस्त नोडल अधिकारियों से कहा सभी नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप ही अपने से संबंधित प्रकोष्ठ के कार्यों की कार्य योजना निर्धारित समय के अनुसार तैयार करते हुए उसे अंतिम रूप प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता/शिथिलता को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा।</div> <div style="text-align:justify;"> </div> <div style="text-align:justify;">सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे, ताकि जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी चुनाव के दौरान प्राप्त होने वाले निर्देशों का शत शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मैनपावर मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट , मतदान एवं मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण, एम.सी.एम.सी., निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, स्वीप, कंट्रोल रूम, ईवीएम एवं वीवीपैट मैनेजमेंट, मीडिया एवं सोशल मीडिया, मतदेय स्थलों पर विवरण का अंकन/मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टी की व्यवस्था, वीडियोग्राफी, पोस्टल बैलेट, बैलेट पेपर प्रिन्टिग,मतपत्र व्यवस्था संबंधी कार्य,वेबकास्टिंग, कम्युनिकेशन प्लान, सीसीटीवी कैमरा,रूट चार्ट,निर्वाचन सामग्री, एपिक, प्रेक्षक व्यवस्था, माइक्रो आब्जर्वर, पोलिंग बूथ, रैंडमाइजेशन आदि का प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में नोडल अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप समय रहते 20 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, एडीएम डीपी सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, जिविनि रमेश सिंह, बीएसए मनीष सिंह, डीएस‌ओ रामजतन यादव, प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।</div> ]]>
</content:encoded>
<link>https://www.purvanchal24.com/uttar-pradesh/ballia/district-election-officer-gave-these-instructions-in-the-meeting-with/article-18827</link>
<guid>https://www.purvanchal24.com/uttar-pradesh/ballia/district-election-officer-gave-these-instructions-in-the-meeting-with/article-18827</guid>
<pubDate>Tue, 02 Apr 2024 18:18:06 +0530</pubDate>
<enclosure url="https://www.purvanchal24.com/media/2024-04/img-20240402-wa0058.jpg" length="168197" type="image/jpeg"/>
</item>
</channel>
</rss>