हल्दी, बलिया : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव कमेटी मालदह टोला द्वारा शुक्रवार को पुरातन शिव मंदिर मालदह टोला हल्दी से शिव बारात निकाली गयी। शिव बारात में एक से बढ़कर एक धार्मिक झाकियां आकर्षण का केन्द्र रही। बैल गाड़ी पर विराजमान शिव पार्वती तथा ब्रम्हा जी, विष्णु जी, गणेश, हनुमान जी सहित बारात में भूत प्रेतों की भेष भूसा में सजे युवक हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। बारात में महिला, पुरूष, युवक, युवतियां व बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्थिति उलेखनीय रही। बारात में गाजे-बाजे के साथ महिलाओं द्वारा विवाह गीत व गगन भेदी जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा।
बारात हल्दी, सुल्तानपुर, नंदपुर आदि क्षेत्रों का चक्रमण करते हुए पुनः मंदिर पर आकर समाप्त हुई। बारात में इतनी भीड़ थी कि बलिया बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों जाम कि स्थिति बनी रही। देर शाम शिव कमेटी की देख-रेख में शिव विवाह सम्प्पन हुआ। तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इसी क्रम में पुरास, लाखपुर तथा मुड़ाडीह स्थित मुंडेश्वर महादेव के मंदिर से शिव बारात की झांकी मनराखन बाबा, गायघाट कुंआ नंबर एक, देवी तर बाजार होते हुए वापस आयी। हल्दी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे। वही भरसौता प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह द्वारा हल्दी ढाले पर स्टाल लगाकर फल, मिठाई व पानी का वितरण कराया गया।
एके भारद्वाज
]]>