खंड शिक्षा अधिकारी की डांट से आहत होकर जहर खाने वाले शिक्षक की मौत
UP News : सुल्तानपुर में खंड शिक्षाधिकारी (BEO) की डांट से दुःखी होकर जहर खाने वाले शिक्षक सूर्य प्रकाश द्विवेदी की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही शिक्षकों का गुस्सा भड़क गया है। मृत शिक्षक के घर शिक्षकों से लेकर शिक्षामित्रों और जनप्रतिनिधियों का भी जमावड़ा लगा है। मामले में अधिकारी बैकफुट पर हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बल्दीराय थाना क्षेत्र के केवटली गांव निवासी सूर्य प्रकाश द्विवेदी की तैनाती कुड़वार ब्लॉक के रवनीया पूरे चित्ता प्राथमिक विद्यालय पर प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में थी।बताया जा रहा है कि शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव ने उनके विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। उस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश द्विवेदी प्रार्थना पत्र देकर अपने बीमार बेटे का उपचार करने चले गए थे।
सूर्य प्रकाश द्विवेदी के परिजनों के अनुसार बीईओ ने उन्हें अनुपस्थित दिखाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। वहीं, सोमवार को उन्होंने सूर्य प्रकाश द्विवेदी को धमकाते हुए बर्खास्त करने की चेतावनी दे दी। इससे आहत होकर सूर्य प्रकाश द्विवेदी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान शिक्षक की मौत की सूचना मिलते ही शिक्षकों में आक्रोश बढ़ गया। शिक्षक संगठनों के बीच आंदोलन की तैयारी शुरू है।
Comments