शिक्षक का पकड़ौआ विवाह : Teacher को स्कूल से उठाया और जबरन करा दी शादी
वैशाली : बिहार के वैशाली जिले में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। यहां बीपीएससी से नियुक्त शिक्षक का जबरन शादी कराने के लिए अपहरण कर लिया गया। आरोप है कि शिक्षक ने जब शादी करने से इनकार किया तो उसके साथ मरपीट भी की गई। घटना के बाद परिजनों के साथ ग्रामीणों में भी खासा आक्रोश है।
बताया जा रहा है कि स्कूल कैंपस से बंदूक की नोक पर शिक्षक का अपहरण कर लिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक और परिजन, दोनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज करने का आवेदन दिया था। आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अगवा शिक्षक और दुल्हन को बरामद कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीपीएससी से नियुक्त महेया मालपुर गांव निवासी स्व. सत्यनारायण राय के बेटे शिक्षक गौतम कुमार की तैनाती वैशाली जिले के पातेपुर थाना के रेपुरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में हुई है। बुधवार की शाम करीब तीन बजे बोलेरो सवार कुछ लोग स्कूल में आये और शिक्षक गौतम को जबरन उठाकर लेते गए। आरोप है कि अगवा शिक्षक की जमकर पिटाई की और जबरन बंदूक की नोक पर शादी करवा दी गई।
अपहरण की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। दूसरी ओर घटना से गुस्साए लोगों ने महुआ-ताजपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
हालांकि गुरुवार सुबह तक शिक्षक गौतम की सकुशल बरामदगी नहीं होने से एक बार फिर परिजन उग्र हो गए। शिवनी चौक के पास सड़क को पूरी तरह के जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक बार फिर लोगों को आश्वासन देकर शांत करा कर यातायात बहाल कराया। इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अगवा शिक्षक और एक लड़की को सकुशल बरामद कर लिया और दोनों को थाने ले आयी।
परिजनों ने थाने में दिए आवेदन में एक व्यक्ति को नामजद करते हुए ने आरोप लगाया है कि वह अपने सगे संबंधियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े स्कूल कैंपस से शिक्षक गौतम का पिस्टल के बल पर अपरहरण कर लिया और अपनी बेटी से शादी करा दिया। आरोप है कि शादी से इनकार करने पर शिक्षक के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई कर रही है और कुछ भी बोलने से फिलहाल बच रही है।
Comments