बलिया के 6 शिक्षक राजधानी में होंगे सम्मानित, देखें चयनितों की लिस्ट
Ballia News : सत्र 2022-23 में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 5 या उससे अधिक छात्र-छात्राओं के चयन वाले विद्यालयों के शिक्षकों तथा जनपद स्तर पर इस कार्यक्रम में स्वैच्छिक रूप से सहयोग प्रदान करने वाले नोडल शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए 29 अक्टूबर 2023 को को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ एवं सामाजिक सहयोगियों के माध्यम से रानी लक्ष्मीबाई इण्टर कालेज, लखनऊ में सम्मान समारोह का आयोजन है।
उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि आपके जनपद के जिन विद्यालयों से 5 या 5 से अधिक छात्र-छात्राओं का चयन इस प्रतिष्ठित छात्रवृत्ति परीक्षा में हुआ था, उसकी सूची पत्र के साथ संलग्न की जा रही है। आप सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/नामित शिक्षक/ शिक्षिकाओं को 29 अक्टूबर (रविवार) को उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए अपने स्तर से निर्देशित करें।
बलिया के चयनित शिक्षक
-नोडल प्रतिमा उपाध्याय, PS अमृतपॉली, दुबहर, बलिया।
-राजेश कुमार सिंह, UPS रानीगंज, बैरिया, बलिया।
-मोहन प्रसाद, UPS टीकादेवरी, चिलकहर, बलिया।
-शंकर कुमार रावत, UPS शेरवांकलां, गड़वार, बलिया।
-अंवेश कुमार सिंह, UPS भीमहर, नवानगर, बलिया।
-सुधीर कुमार मिश्र, Composite सिकन्दरपुर, बलिया।
Comments