निरीक्षण में अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापक को Ballia बीएसए ने किया सस्पेंड, कारण और भी है

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले प्रधानाध्यापक को Ballia बीएसए ने किया सस्पेंड, कारण और भी है

Ballia News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने शिक्षा क्षेत्र मनियर के कम्पोजिट विद्यालय रामपुर (दक्षिण) के प्रधानाध्यापक मु. अजीजुर्रहमान खां को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। निलंबित प्रधानाध्यापक को शिक्षा क्षेत्र पंदह के प्राथमिक विद्यालय बनकटापुर से सम्बद्घ करते हुए बीएसए ने अनुशासनिक कार्यवाही भी प्रस्तावित की है। खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर एवं नगर क्षेत्र को जांच अधिकारी नामित करते हुए बीएसए ने निर्देशित किया है कि सम्बन्धित प्रधानाध्यापक के विरूद्ध अलग से आरोप पत्र अधोहस्ताक्षरी से अनुमोदित कराकर अपचारी कर्मचारी का लिखित अभिकथन प्राप्त कर तथ्यपरक सुसंगत आख्या 15 दिवस के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 


गुरुवार को बीएसए मनीष कुमार सिंह अचानक ही अपरान्ह 02:20 बजे शिक्षा क्षेत्र मनियर के कम्पोजिट विद्यालय रामपुर (दक्षिण) का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां प्रधानाध्यापक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान पंजीकृत लगभग 200 बच्चों के सापेक्ष मात्र 30 बच्चे ही उपस्थित पाये गये, जो बिना ड्रेस के थे।विद्यालय में उपस्थिति पंजिका के अतिरिक्त किसी प्रकार का कोई रजिस्टर उपलब्ध नहीं मिला।


सहायक अध्यापकों द्वारा लिखित रूप में शिकायती पत्र प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के भौतिक परिवेश में न तो सुधार किया जा रहा है न ही शिक्षण कार्य में कोई सहयोग किया जाता है। सुझाव पर भी कोई रूचि उनके द्वारा नहीं ली जाती है। विद्यालय में कभी भी मेनू के अनुसार भोजन नहीं बनाया जाता। कम्पोजिट ग्राण्ट के व्यय के सापेक्ष कोई भी कार्य विद्यालय पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है। 

यह भी पढ़े प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस


बीएसए ने कहा है कि विद्यालय न आकर बिना कार्य का वेतन लेना, सरकारी धन का दुरूपयोग, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतना, उ.प्र. सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के संगत नियमों के सर्वथा विपरीत है। यह कृत्य शासन की मंशा के भी अनुकूल नहीं है। निलंबन आदेश में बीएसए ने कहा है कि आपके इस कृत्य से विभाग की छवि भी धूमिल हुई है। वहीं, निलंबन अवधि में मु. अजीजुर्रहमान खां को जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा।

यह भी पढ़े बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन

Post Comments

Comments

Latest News

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान
बलिया में पलटी आर्केस्ट्रा पार्टी की पिकअप, दो नर्तकी घायल
बलिया में Road Accident, दुकानदार की मौत से मचा कोहराम
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video