बलिया : 79 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के खिलाफ बीएसए की बड़ी कार्रवाई, देखें पूरी लिस्ट
On
Ballia News : महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के आदेश के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों द्वारा परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया गया। निरीक्षण के दौरान 79 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये, जिनका विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अंकित है। सम्बंधित शिक्षकों का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय कटौती करते हुए साक्ष्यमय स्पष्टीकरण सात दिवस के अन्दर खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से तलब किया हैै।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालयों का निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की प्रगति का अनुश्रवण लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयकों द्वारा जनपद के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय से 79 अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक बिना किसी सूचना अनुपस्थित मिले, जो उनकी अनुशासनहीनता, उच्चाधिकारियों के आदेशों-निर्देशों की अवहेलना तथा सौंपे गये कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में की गयी घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है।
यह किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि इससे विभागीय छवि धूमिल हो रही है। बीएसए ने सभी को सचेत किया है कि अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक समय से विद्यालय में उपस्थित रहकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
Tags: Ballia News in Hindi Ballia taza khabar ballia samachar basic education department Ballia latest news ballia live ballia today news ballia latest news in hindi ballia khabar Shikshamitras and instructors ballia news update Aaz Tak Ballia Purvanchal News Purvanchal24 Ballia BSA takes major action against 79 teachers see complete list
Related Posts
Post Comments
Latest News
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
14 Dec 2024 22:05:33
Ballia News : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले 75 प्रधानाध्यापकों के साथ ही...
Comments