Road Accident in Ballia : शादी में शामिल होने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
हल्दी, बलिया। बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता पेट्रोल पम्प के निकट मार्ग पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राॅली से बुधवार की रात एक मोटरसाइकिल भिड़ गई। इस हादसे में मोटर साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे को मामूली चोट आयी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
ये भी पढ़ें : बलिया पुलिस को मिली सफलता, पाक्सो एक्ट में वांछित युवक गिरफ्तार
हल्दी थाना क्षेत्र के बसुधरपाह निवासी उपेन्द्र उर्फ झब्बू पांडेय (35) पुत्र रामजी पाण्डेय व अरुण पाण्डेय (30) पुत्र स्व. बलिराम पाण्डेय बुधवार की देर शाम अपने गांव से बारात करने बैरिया थाना क्षेत्र के सुघरछपरा मोटरसाइकिल से जा रहे थे। बलिया-बैरिया राजमार्ग पर स्थित भरसौता पेट्रोल पम्प के पास सामने से आ रही वाहन की लाइट के चलते वहा खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गए।
हादसे में उपेन्द्र उर्फ झब्बू पांडेय तथा अरुण पांडेय घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया, जहाँ डॉक्टरों ने उपेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल अरुण का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
उधर, इसकी सूचना मिलते ही गाँव मे कोहराम मच गया।मृतक उपेन्द्र के परिजनों व पत्नी रेखा पांडेय का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक उपेन्द्र के दो बच्चे रोहित 8 वर्ष व मोहित 5 का है। मृतक उपेन्द्र बाहर में प्राइवेट नौकरी करता था, जो शादी में गाँव आया था। दो दिन बाद वापस जाने वाला था।
एके भारद्वाज
Comments