नीट यूजी-2023 परीक्षा में ऑल इंडिया 1485वीं रैंक हासिल कर आयुष ने बढ़ाया बलिया का मान
Ballia News : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश भर में मेडिकल कालेजों की सीटों के लिए आयोजित नीट यूजी-2023 परीक्षा का परिणाम आयुष पाण्डेय को बड़ी खुशी दिया है। 720 में 681 अंक प्राप्त कर आयुष ने घर-परिवार का मान बढ़ाया है। आयुष की सफलता से चहुंओर खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें : बलिया : किसान का दूसरा बेटा भी बनेगा डॉक्टर, नीट परीक्षा में आदित्य ने भरी सफल उड़ान
बलिया शहर निवासी बिनोद पाण्डेय के पुत्र आयुष शुरू से मेधावी छात्र है। 10वीं की परीक्षा 98 प्रतिशत तथा 12वीं की परीक्षा 98.75 प्रतिशत अंक से उतीर्ण आयुष ने नीट यूजी-2023 परीक्षा में ऑल इंडिया 1485वीं रैंक हासिल किया है। एक बहन व दो भाई में आयुष सबसे छोटे है। आयुष की बड़ी बहन आकांक्षा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है, जबकि बड़ा भाई आशुतोष ने इस वर्ष अपनी इंजीनियरिंग पढ़ाई पूरी कर ली। नीट यूजी-2023 में सफलता से आयुष बहुत खुश है।
Comments